Video: राजा रघुनाथ मेला में भक्तों की भीड़, रासो तांदी नृत्य देख हुए मंत्र मुग्ध
Video: उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के गोडर पट्टी के टुंगराथात में पौराणिक राजा रघुनाथ मेला (टुंगरा की जातर ) आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. यहां श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ के दर्शन के साथ मेले का आनंद उठाया. मेले में आए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और पौराणिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया. इस दौरान राजा रघुनाथ महाराज की उत्सव डोली पर सोने का छतर भेंट किया गया. मेले तान्दी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. वीडियो देखें