रामनगरी में मिलेगा क्रूज का मजा,खान-पान होगा विशेष
May 21, 2023, 19:09 PM IST
राम की नगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए एक और बड़ी योजना तैयार हो रही है. अब अयोध्या के सरयू नदी में दुबई के तर्ज पर पर्यटक रेस्टोरेंट्स जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. अयोध्या के सरयू नदी में कुछ संचालन के लिए अब दो बड़ी कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जहां एक तरफ गुप्तार घाट के पास अलकनंदा कंपनी रामायण क्रूज़ निर्माण की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अब अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित सरयू के किनारे अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा क्रूज़ तैयार किया जा रहा है.