Haryanvi Song: लवकुश डूंगरी के हरियाणवी गाने पर छोटी सी बच्ची ने मचाया धमाल, डांस की कायल हुई दुनिया
Nov 02, 2022, 07:00 AM IST
Haryanvi Dance Video: हरियाणवी सिंगर लवकुश डूंगरी के वायरल हरियाणवी गाने पर एक छोटी सी बच्ची का जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हरियाणवी सॉन्ग परफ्यूम लगावे चुन्नी में चुन्नी में...पर क्यूट बच्ची शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.