Cute Baby Bear: झूले पर चढ़ने की कोशिश में बार-बार गिर रहे नन्हे भालू, वीडियो वायरल
Oct 06, 2022, 18:00 PM IST
Little Bear Viral Video: बच्चे चाहे इंसानों के हों या फिर जानवरों के, सभी को मस्ती करना और खेलना पसंद होता है. अब इस वीडियो को देख लीजिए. इस वीडियो में भालू के छोटे-छोटे बच्चे झूले पर चढ़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. और इस कोशिश में वह बार-बार गिर जा रहे हैं. उनकी ये हरकत बड़ी ही क्यूट लग रही है.