VIRAL VIDEO: CUTE बेबी गर्ल ने ऐसे मटकाई कमर, यूजर्स बोले- ये तो नोरा फेतेही को दे रही टक्कर
Aug 04, 2022, 08:18 AM IST
CUTE बेबी गर्ल का डांस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है. बच्ची के डांस करने के अंदाज को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये तो नोरा फतेही को टक्कर दे रही है.