WATCH Haryanvi Dance: क्यूट बच्ची ने रेणुका पंवार के गाने पर किया धांसू डांस, यूजर्स बोले- प्रांजल दहिया की है `फोटोकॉपी`
Nov 11, 2022, 09:54 AM IST
Renuka Panwar Ka Gana: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं. उनके हरियावणी गानों पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बनाते हैं. प्रांजल दहिया के ट्रेंडिंग गाने पर एक क्यूट बेबी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेबी गर्ल बीपी हाई हरियाणवी सॉन्ग पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.