मां की शिकायत करने बच्चा पहुंचा थाने, देखिए क्यूट बच्चे की सुपरक्यूट कंप्लेन
Oct 18, 2022, 09:45 AM IST
Cute Baby Police Complain: सोशल मीडिया पर एक क्यूट बच्चे का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. तेजी से वायरल होते इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मां की शिकायत करने बच्चा पुलिस के पास चला गया. वीडियो में बच्चा मां कहता है कि उसकी मां ने उसे टॉफी खाने से रोका और उसको चाटा भी मारा. देखिए बच्चे की क्यूट कंप्लेन...