छोटी बच्ची ने किया ऐसा काम, बड़े - बड़ों की बहादुरी दे देगी धोखा
Nov 29, 2022, 07:36 AM IST
Brave Girl Sky Walk: स्काईवॉक नाम तो आपने सुना ही होगा. यानी ऊंचाई वाली जगह पर चलना जहां से देखते ही देखते डर लगने लगे. यह करना हर किसी के बस की बात नहीं है. बड़े-बड़े दिल वालों का दिल ऊंचाई देखकर तेज गति से धक-धक करने लगता है, लेकिन जरा इस छोटी सी बच्ची को देखिए. कैसे बहादुरी के साथ बच्ची स्काईवॉक कर रही है. बच्ची को इस बहादुरी से ऊंचाई पर चलते देख लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.