Video: गोपी बहू का नाम लेने पर क्यूट बच्चे की हुई पिटाई, बचने के लिए अपनाया ये हथकंडा
Jan 04, 2021, 16:27 PM IST
सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना हजारों वायरल वीडियो आप देखते होंगे. लेकिन इससे ज्यादा क्यूटनेस वाला वीडियो शायद ही आपने देखा होगा. वीडियो में एक बच्चे को ABCD तो याद नहीं है, लेकिन उसे गोपी बहू का नाम याद है, इसी वजह से वह मार खाता है, लेकिन कहता है, मारा न करा भैया, प्यार से पढ़ावा करा. इस बच्चे से सारे यूपी वाले खुद को रिलेट करेंगे.