Cute Child Viral Video: छोटे से बच्चे ने पिता के साथ हारमोनियम पर ऐसी खींची सुर-ताल, देख कर रह जाएंगे दंग
Oct 08, 2022, 20:18 PM IST
Two Child Singing on Harmonium: छोटे बच्चे वही करते हैं जो वह बड़ों को करता देखते हैं फिर चाहे वह कोई काम हो या फिर कोई कला. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 2- 3 साल का बच्चा अपने पिता के साथ हारमोनियम पर बड़े ही मोहक ढंग से सुर-ताल में गाने की कोशिश कर रहा है. उसकी ये हरकत बड़ी ही प्यारी लग रही है. आप भी देखिए यह मजेदार और मोहक वीडियो