Cute Child Viral Video: मुंह में टॉफी लिए मासूम बच्चे ने टीचर से कहा-गुलाबी आंखें जो तेरी देखी...
Gulabi Aankhen Viral Video: बच्चों की मासूमियत निश्चल होती है. इस वीडियो में देखिये कैसे जब उसकी टीचर ने गाना सुनाने के लिए टीचर से कहा तो बच्चे ने कविता सुनाने के अंदाज में ही मोहम्मद रफी के मशूहर गाने ....'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' को सुनाना शुरू कर दिया. बच्चे ने बीच में टीचर को बताया भी कि उसके मुंह में टॉफी है इसलिए ठीक से नहीं सुना पा रहा है लेकिन टीचर तो उसके गाने पर इतनी लट्टू हुईं कि कहने लगीं, 'कोई बात नहीं तुम गाते रहे'.