ठंड के मौसम में बच्चे का ऐसा काम बड़ों के लिए बना मिसाल देखें VIDEO
Dec 09, 2022, 14:45 PM IST
बच्चे न केवल मासूमियत होती है, बल्कि इंसानियत यानी मानवता में भी वो बड़ों के लिए मिसाल कायम करते हैं. वायरल वीडियो में बच्चा सर्दी के मौसम में जीव को भी गर्मी देने की कोशिश करता दिखा है. आप भी ये क्यूट वीडियो जरूर देखें.