भाभी ने DJ पर किया बदन पे सितारे लपेटे गाने पर मस्त डांस, अंकल ने भी लगाए ठुमके
Mar 12, 2023, 20:27 PM IST
सोशल मीडिया ( social media) पर एक बिंदास भाभी( bhabhi) का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल इस वीडियो में भाभी dj पर अपने रिलेटिव के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. हर कोई भाभी के डांस और उनके फेस एक्सप्रेशन की खूब तारीफ कर रहा है,आप भी देखिए.