कुत्ते को लगी ठंड तो किया ऐसा काम, हंस हंस कर लोटपोट हुए देखने वाले
Nov 20, 2022, 17:54 PM IST
Dog In Blanket Viral Video: इंसानों के साथ ही साथ जानवरों को भी ठंड के मौसम में बिस्तर और रजाई खूब भाते हैं. तेजी से होते इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक कुत्ता ठंड से परेशान होकर बिस्तर पर जा कर सो जाता है और कंबल से खुद को ढक लेता है.