हरियाणवी गाने `मेरो बलमा बड़ो सयानो` पर इस लड़की ने ऐसे मटकाई कमर, यूजर्स भूले पलकें झपकाना, देखें VIDEO
Oct 14, 2022, 16:36 PM IST
VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की हरियाणवी गाने 'मेरो बलमा बड़ो सयानो' पर बड़े ही एक्साइटमेंट के साथ डांस कर रही है. इसका धमाकेदार डांस देखकर आप भी एनर्जेटिक फील करने लगेंगे. क्यूट गर्ल की स्माइल पर आप भी फिदा हो जाएंगे. देखें वायरल वीडियो...