आजा ने छू ले मेरी चुनरी सनम... पर लड़की ने बीच सड़क किया ऐसा डांस, सुष्मिता सेन को दे रहीं टक्कर
Aug 21, 2022, 14:54 PM IST
सोशल मीडिया पर रोजाना ही क्यूट लड़कियों के डांस के वीडियो वायरल होते हैं. कभी भोजपुरी गाने पर तो कभी हरियाणवी गाने पर. वहीं, कभी बॉलीवुड के धमाकेदार गानों पर लोग डांस की रील्स बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करते हैं. यहां देखें सलमान खान और सुष्मिता सेन के गाने आजा न छू ले मेरी चुनरी सनम... का एक करारा डांस वीडियो...