`गजबन पानी न चाली` हरियाणवी गाने पर देसी गर्ल ने ट्रेडिशनल ड्रेस में मचाया धूम, डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया
Oct 25, 2022, 15:27 PM IST
Vishvjeet Chaudhary Ka Gana: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के वायरल हरियाणवी गाने पर एक देसी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी छत पर ट्रेडिशनल ड्रेस में जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है. हरियाणवी छोरी के डांस स्टेप को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.