Vishvajeet Choudhary के गाने पर CUTE गर्ल ने पिंक सूट में बीच सड़क पर मचाया धमाल, देखें वीडियो
Sep 05, 2022, 11:09 AM IST
Haryanvi Chori Ka Dance: हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी के गाने रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगते हैं. उनके हरियाणवी गानों को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं और जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं...वहीं, एक हरियाणवी छोरी पिंक सूट में घूंघरू गाने पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है. जिसे इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद करते हैं......