Video: Renuka Panwar के गाने पर लड़की के शानदार डांस को देखने लगी भीड़, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धूम
Sep 23, 2022, 00:09 AM IST
Hariyanvi song Dance: रेनुका पंवार का हरियाणवी सॉन्ग कबूतर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने की वीडियो को प्रांजल दहिया पर फिल्माया गया है.इस गाने पर रील्स भी खूब शेयर की जा रही है. ऐसी ही एक रील वायरल हो रही है. जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने पर झूमती हुई धमाकेदार करती दिख रही है. इसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वायरल वीडियो.