दारू के लिए रो रहा छोटा सा बच्चा, वीडियो हो गया वायरल
Dec 02, 2022, 11:27 AM IST
Cute Child Viral Video: कभी-कभी बच्चों को नहीं पता होता कि किसी चीज से क्या नुकसान है या कौन सी चीज बड़ों के लिए है और बच्चों के लिए नहीं है. इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे छोटा - सा बच्चा रोते हुए दारू मांग रहा है. शायद बच्चे को मालूम नहीं कि दारू क्या होती है. इसीलिए वह नादानी में दारू के लिए रो रहा है. सोशल मीडिया पर बच्चे की यह डिमांड का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.