बच्ची ने किया भोजपुरी गाने `थ्रेसर से भूसा निकल रहा है` पर धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन देख मच गया धमाल
Jul 28, 2021, 08:54 AM IST
एक छोटी सी बच्ची भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि वह जिस तरह का एक्सप्रेशन दे रही है और स्टेप दिखा रही है उसने लोगों को ‘दीवाना’ कर दिया है. लोग मासूम बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो…