छोटी सी लड़की ने स्टेज पर किया सपना चौधरी के हिट गाने पर डांस, क्यूटनेस की दीवानी हुई पब्लिक
May 29, 2023, 11:09 AM IST
Little girl dance video: सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि ये छोटी सी लड़की स्टेज पर सपना चौधरी के गाने पर क्यूट ड्रेस पहनकर गजब का डांस कर ही है. बच्ची के चेहरे की क्यूटनेस से किसी की नजर नहीं हट रही है. आप भी देखिए यह वायरल डांस वीडियो..