नहीं देखी होगी पपी और डकलिंग की ऐसी दोस्ती, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 02, 2023, 14:18 PM IST
Ducklings Viral Video: बच्चे चाहें इंसान के हों या फिर जानवरों और पक्षियों के, उनकी मासूम हरकतें सभी की दिल जीत लेती हैं. अब इस वीडियो में ही देखिये कैसे एक पिल्ला बत्तख के बच्चों के साथ खेल रहा है. ऐसा लगता है कि वह खुद को भी उन्हीं में से एक समझ रहा है. और जब एक चूजा पीछे रह जाता है तो पिल्ला उसे उठाकर उसकी मंजिल तक पहुंचाता है.