Cute Video: गणेश की विदाई नहीं सह पा रहा बच्चा, नहीं होने दे रहा गणपति का विसर्जन!
Sep 08, 2022, 23:09 PM IST
इंटरनेट पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे. हम में से किसी का मन नहीं होता कि गणपति विसर्जन में बप्पा को गुडबाय बोलें. लेकिन, मन भारी कर गणेश जी को विदा करना होता है ताकि वह अगले साल फिर आएं और हमारे घर में रोशनी भर दें. इस बच्चे का वीडियो देख आपका मन भी भावविभोर हो जाएगा. देखें वीडियो...