Watch Video: साइबर ठगी के दौरान उड़ाए लाखों रुपये, साइबर सेल ने दिलवाए वापस
Oct 09, 2022, 01:27 AM IST
यूपी के अलीगढ़ में बीते दिनों रिटायर्ड पुलिसकर्मी साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ था. इस मामले का अलीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों का एक गिरोह रिटायर्ड पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता था. जानकारी के मुताबिक साइबर ठग सरकारी सेवानिवृत्त कर्मियों को निशाना बनाते थे. ऐसे लोगों को निशाना बनाने के लिए कई तरह की बातें बनाते थे. दरअसल, ये ठग पेंशन के लिए बैंक खाते का वेरिफिकेशन कराने का झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे. ऐसे ही मामला रिटायर्ड दारोगा द्वारा पंजीकृत कराया गया, जिसके तहत उनके साथ लगभग 6.5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की बात बताई गई. अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये वापस कराए हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. देखें वीडियो...