Watch: मामूली सी बात पर दबंगों ने शराब की दुकान पर किया पथराव, घटना CCTV में हुई कैद
Aug 13, 2022, 02:54 AM IST
अलीगढ़ के शराब कारोबारी अमलेश कुमार का कहना है कि उनकी शराब की दुकान पर आधा दर्जन से अधिक युवक शराब खरीदने के लिए आए थे. इस दौरान सेल्समैन से किसी मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद सभी आरोपियों ने दुकान पर जमकर पथराव किया है और सेल्समेन का मोबाइल भी तोड़ दिया है. पूरी घटना दुकान के बाहर और मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित शराब कारोबारी द्वारा थाने में लिखित शिकायत दे दी गई है. घटना कल शाम की बताई जा रही है और आज पीड़ित व्यापारी द्वारा तहरीर दी गई है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सभी आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं. मडराक थाना इलाके के कस्बे की घटना है. देखें वीडियो...