Dada Sahab Phalke : हिंदी सिनेमा में जान डालने के लिए इन्होनें रख दिया पत्नी के बीमा तक को गिरवी
Apr 30, 2022, 10:18 AM IST
Dada Sahab Phalke : हिंदी सिनेमा के प्राण दाता दादा साहब फाल्के की आज जयंती है. धुंडीराज उर्फ दादा साहब फाल्के वो शख्सियत है जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया हिंदी सिनेमा को खड़ा करने में. उनके इस जयंती पर आप देखिए उनके जीवन के पहले प्रोजेक्ट की उस कहानी के बारे में जब उन्हें अपने घर के सारे जरूरी चीजों के साथ गिरवी रखना पड़ा अपनी पत्नी के लाइफ इंश्योरेंस को.....