Ballia Student Pitai: दलित छात्र ने छू दी शिक्षक की बाइक, शिक्षक ने मार-मार कर किया अधमरा!

Sep 04, 2022, 11:08 AM IST

Ballia Student Pitai: बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक पर दलित छात्र के साथ मार-पीट करने का आरोप लगा. बताया जा रहा है कि छात्र ने शिक्षक के मोटरसाइकिल पर हाथ रख दिया था जिससे शिक्षक को गुस्सा आ गया. हालांकि इस घटना को लेकर बलिया के बीएसए ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया और मामले की जांच करने का आदेश भी जारी कर दिया है. दरअसल नगरा क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रनउपुर में दलित छात्र कक्षा 6 में पढ़ता है. दलित छात्र का आरोप है कि शुक्रवार को लंच के दौरान उसका हाथ शिक्षक के मोटरसाइकिल से छू गया था. जिससे नाराज शिक्षक ने उसके साथ जम कर मारपीट की. आरोपी शिक्षक यहीं नही रुका छात्र को पीटते हुए शिक्षक उसे एक कमरे में ले जा कर बन्द कर दिया. छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि लोहे की पाइप और झाड़ू से भी उसकी पिटाई की गई. किसी तरह से वहां अन्य शिक्षकों और स्टाफ ने उसकी जान बचाई. वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों ने घटना का विरोध करते हुए विद्यालय पर जमकर हंगामा किया. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं बलिया के बीएसए मनीराम सिंह का कहना है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. लिहाज़ा जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link