Mumbai Metro Viral Video: मुंबई मेट्रो में डांस ग्रुप ने मचाया धमाल, देखने वालों ने खूब बजाईं सीटी
Mumbai Metro Dance Video: कलाकारों को उनकी कला के प्रेमी मिल जाएं इसे बड़ी बात उनके लिए और क्या हो सकती है. इस वीडियो में देखिए जब मुंबई मेट्रो में एक डांस ग्रुप 'लेके पहला-पहला प्यार' गाने पर परफॉर्म करने लगा तो उनकी शानदार परफॉर्मेंस देख लोगों ने खूब सीटियां बजाईं.