Viral Video: सपना चौधरी के डांस की काट है रचना तिवारी के ये जबरदस्त डांस स्टेप्स !, वीडियो हो रहा वायरल
Rachna Tiwari Dance Video: सपना चौधरी को हरियाणा की सबसे मशहूर और हिट डांसर माना जाता है, लेकिन एक और डांसर है जो रचना शर्मा को जबरदस्त टक्कर दे रही है...नाम है रचना शर्मा. रचना शर्मा नाम की इस डांसर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग इसके डांस की तुलना सपना चौधरी के डांस से कर रहे हैं.