Mahakhumbh Video: महाकुंभ में नाचते नागा संतों का छावनी प्रवेश, गले में नरमुंड और चिता भस्म लपेटे, देख लोग दंग हुए
Prayagraj Kumbh Video: महाकुंभ मेला में भाग लेने के लिए अखाड़ों के साधु संत और नागा संत भी आ रहे हैं. इन साधु संतों की शोभायात्रा में उत्साह और श्रद्धा का अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है. जैसे कि वीडियो में देखा जा सकता है, कुछ संत गाने पर नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. खासकर नागा संतों का प्रवेश, जिनके गले में नरमुंड और चिता भस्म लपेटे हुए हैं, दर्शकों के लिए एक रोमांचक और अद्भुत दृश्य पेश करता है. इस नजारे को देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं.