प्यास से तड़पता सांप पहुंचा इंसान के पास, फिर जो हुआ वो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Oct 04, 2022, 10:45 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप प्यासा है और पानी कि तलाश में इधर उधर भटक रहा है, अचानक उसे पानी पी रहा एक इंसान दिखाई देता है और सांप तुरंत ही उसके पास चला जाता है. प्यासा सांप उस इंसान के पास जा कर बैठ जाता है. इंसान को लगता है कि सांप प्यासा है और उसे पानी पीना है. इसके बाद उस शख्स ने अपने जग से सांप को पानी पिलाया. सांप ने खुबसारा पानी पिया और फिर वहां से चला गया. सांप के पानी पिने की यह वीडियो कैमरे में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है.