Daughters Day 2022: डॉटर्स डे पर US Embassy India ने पोस्ट किया वीडियो भारतियों को दिया तोहफा!
Sep 25, 2022, 11:58 AM IST
Daughters Day 2022: 25 सितंबर को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल ये दिन सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर बेटियों के लिए अलग-अलग तरह से बधाईयां दी जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर US Embassy ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि "माता-पिता-बेटियों के नृत्य के लिए थोड़ा समय निकालते हुए हम #DaughtersDay मनाते हैं! नीचे टिप्पणी करें कि #GirlDad #GirlMom होने के बारे में आपकी पसंदीदा चीज़ क्या है!" देखिए वीडियो...