Viral Video: चिता से पहले चमत्कार, अर्थी पर लेटा मृत बुजुर्ग आंख खोलकर लेने लगा सांस
Viral Video: मौत डरावनी है तो अगर मौत के बाद अचानक दोबारा जिंदा हो जाना उससे भी ज्यादा डरावना है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए है जिसमें एक अर्थी पर लेटा मृत बुजुर्ग अचालक आंखें खोलकर सांसें लेने लगता है, इसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं.