Bahraich wolf Video: नहीं थम रहा आदमखोर भेड़िये का आतंक, अब 5 साल की बच्ची पर किया जानलेवा हमला
Bahraich wolf Video: बहराइच में भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आदमखोर भेड़िये ने अब एक 5 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया है. हालांकि, जैसे-तैसे बच्ची की जान बच गई. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी भेड़िये ने जानलेवा हमला कर दिया. बच्ची की गर्दन दबोचने की कोशिश की. बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया तो भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया. फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस आतंक से दो-दो हाथ करने के लिए गांव के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है. अमावस्या की काली रात में वो खुद सर्च ऑपरेशन पर निकले. जरा सी आहट मिलते ही ये लोगों सभी को अलर्ट कर देते हैं. वीडियो देखें