Juna Akhara Haridwar :जूना अखाड़ा के संत कोठारी महाकाल गिरी पर जानलेवा हमला, संतों में आक्रोश
Jun 28, 2022, 21:39 PM IST
हरिद्वार में जूना अखाड़े के बाहर सोमवार रात कोठारी महाकाल गिरी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यह हमला लगभग रात 11 बजे हुआ. शोर सुनते ही दूसरे साधु भी मदद को भागे. साधुओं को आते देख हमलावर वहां से फरार हो गए. बाजार के सीसीटीवी में दो हमलावर भागते हुए नजर आए हैं. जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत महेश पूरी मौके पर पहुंचे और कोठारी महाकाल गिरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएमआई अस्पताल रेफेर कर दिया गया. अखाड़े के वरिष्ठ संत प्रेम गिरी ने बताया की इस घटना के बाद से साधु संतों में रोष है. संतों ने पुलिस के उच्चधिकारीयों से बात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है