अजगर ने लड़के पर किया 3-3 अटैक... वीडियो देख कांप जाएगी रूह! WATCH VIDEO
Nov 25, 2022, 12:14 PM IST
Hapur Dangerous Python Video: हापुड़ जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र से एक डरावना वीडियो सामने आया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 12 से 15 फीट का विशालकाय अजगर एक खेत में टहल रहा है. अजगर को लड़का बोरे में भरने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान अजगर लड़के पर जानलेवा अटैक कर देता है. देखिए वीडियो....