मगरमच्छ के जबड़े में आने वाला था हिरण, तभी खेल दिया आखिरी दांव
Feb 08, 2023, 08:45 AM IST
Deer and Crocodile Viral Video: कहते हैं हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हिरण पानी में तैरता हुआ आगे बढ़ रहा है और उसे अपना शिकार बनाने के लिए मगरमच्छ पीछे-पीछे आ रहा है. एक वक्त को तो मगरमच्छ उसे अपने जबड़े में लेने ही वाला था, लेकिन फिर हिरण ने हिम्मत दिखा कर जिंदगी की जंग अगले ही पल जीत ली. देखिये यह प्रेरणादायक वीडियो.