रफ्तार के बाजीगर चीते को हिरण ने सिखाया सबक, हैरान कर देने वाला वीडियो
चीते को हिरण द्वारा चित होते देखा है क्या.हिरण का शिकार बनाने चला था चीता.चीता उसे दबोचने के करीब था, तभी हिरण ने गैस छोड़कर चीते को किया चित.चीते को दिखना बंद हो गया, वो रुक गया. मौका पाकर हिरण वहां से हो गया फरार