WATCH: जहरीले सांप को मैगी की तरह चबा गया हिरण, ये वीडियो देख पलत जाएगा आपका दिमाग
Sep 04, 2023, 09:54 AM IST
Viral Video: हिरण आमतौर पर घास और छोटे पौधे, फल-फूल और मेवे खाना पसंद करते हैं. उन्हें पूर्णतया शाकाहारी माना जाता है. लेकिन एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. शाकाहारी माना जाने वाले हिरण को जब भूख लगी तो वह एक जहरीले सांप को ही कच्चा चबा गया. बिल्कुल घास-फूस की तरह. सोशल मीडिया यूजर्स हिरण को मांस खाता देखकर हैरान हैं. उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि हिरण को उन्होंने कभी इस रूप में देखा ही नहीं.