क्यों तमतमाए रक्षा मंत्री के बेटे पंकज सिंह, अफसरों की सरेआम लगाई क्लास
नोएडा में भाजपा विधायक पंकज सिंह के उग्र तेवर. प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े नजर आए पंकज सिंह. कूल रहने वाले पंकज सिंह ने जताई भारी नाराज़गी. कहा, लखनऊ में बैठे आईडीसी तमाशा न देखें. यहां आंदोलनकारियों के बीच आकर बात करें