Dehradun News: देहरादून में 400 करोड़ का काबुल हाउस कराया गया खाली, जानें क्या है पूरा मामला
Kabul House Controversy: देहरादून की डीएम सोनिका मीणा के आदेश पर 400 करोड़ के काबुल हाउस को खाली कराने पर बवाल मच गया है. 19वीं और 20वीं शताब्दी में अफगानिस्तान के शासक मोहम्मद याकूब खान का इसपर मालिकाना हक था लेकिन विभाजन के बाद शाही परिवार के लोग पाकिस्तान में जा बसे. इसके बाद से करीब 19 बीघा में बने इस काबुल हाउस में धीरे-धीरे 17 परिवार बस गए, जिन्हें अब यहां से बाहर कर दिया गया है.