Dehradun Video: देहरादून में बाहरी लोगों की पहचान को लेकर अभियान, एसएसपी खुद सड़क पर उतरे
Sep 10, 2024, 22:05 PM IST
Dehradun Video/सुरेंद्र डसीला: उत्तराखंड में समुदाय विशेष के द्वारा होने वाली घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी जिलों में वेरिफिकेशन ड्राइव को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को राजधानी देहरादून के व्यस्ततम और सबसे बड़े पलटन बाजार में पुलिस ने बड़ा वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू किया. राजधानी के SSP अजय सिंह की अगवाई में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू किया है. इस दौरान देहरादून के SSP अजय सिंह ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. सोमवार को भी राजधानी के पलटन बाजार में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. देखें वीडियो.