Dehradun Robbery Case: उत्तराखंड ज्वेलरी शोरूम लूटकांड का हुआ खुलासा, बिहार से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
Dec 14, 2023, 14:45 PM IST
Dehradun Reliance Jewelers Robbery Case: बीते महीने देहरादून में रिलायंस ज्वेल्स में हुई लूट मामले का मास्टरमाइंड प्रिंस को बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रिंस पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. दरअसल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नौ नवंबर को हथियार से लैस बदमाशों ने रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में करीब 20 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था. हाई सिक्यॉरिटी जोन में मौजूद शोरूम में हथियारों के साथ घुसे अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में सबकुछ साफ कर दिया था. जांच में पता चला था कि घटना में शामिल आरोपियों का कनेक्शन वैशाली से था. जिसके बाद पुलिस ने तलाश तेज कर सभी आरोपियों को बारी-बारी से गिरफ्तार कर लिया.