दिल्ली हिट एंड रन केस में कार सवार ने खून से लथपथ युवक को छत पर दौड़ाया, फिर फेंक कर फरार
May 03, 2023, 20:09 PM IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस में बेरहम कार सवार की सनक में गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई.इस घटना में गाजियाबाद के क्लासिक रेजिडेंसी के निवासी दीपांशु वर्मा को टक्कर मारने के बाद कार लेकर ड्राइवर भागता रहा. हिट एंड रन की इस घटना का वीडियो सामने आया. इसमें कार की छत पर पड़े घायल दीपांशु को ले जाती हुई कार दिखी.