दरियादिल दिल्ली में इतनी बेदर्दी, हिट एंड रन केस में कार सवार की बेरहमी ने ली जान Video Viral
Car accident Viral Video : कार सवार की लापरवाही से दिल्ली के कनॉट प्लेस में हुई गाजियाबाद में रहने वाले युवक की मौत हो गई.इसमें गाजियाबाद के क्लासिक रेजिडेंसी के रहने वाले दीपांशु वर्मा की मौत हो गई. हिट एंड रन की इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार की छत पर पड़े दीपांशु को ले जाती हुई कार दिख रही है.