Delhi: चर्ट गेट के अंदर घुसकर महिला से चेन स्नेचिंग, देखें CCTV Video
Delhi Chain Snatching Live Video: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कुत्ता टहला रही एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. एक चर्च का दरवाजा खुला देख महिला का कुत्ता अंदर घुस गया. महिला कुत्ते को बाहर लाने के लिए अंदर घुसी तभी बाइक पर आए दो युवकों में से एक महिला के पीछे -पीछे दरवाजे में घुस गया और महिला की चेन खींचकर युवक फरार हो गए.