Lucknow: लखनऊ में दिल्ली जैसा लव जिहाद मामला, छत से धक्का देकर युवती की हत्या का आरोप
Nov 16, 2022, 10:47 AM IST
Lucknow Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दिल्ली की तरह लव जिहाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. यहां लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने 17 वर्षीय युवती को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे नाबालिग युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की मां का आरोप है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था उसके वीडियो आदि होने की बात कह कर जबरन उस पर शादी का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मृतक लड़की के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.