Ghaziabad Rapid Rail: रफ्तार भरने को तैयार रैपिड रेल, यहां जानिए कब से होगी शुरुआत
Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि दिल्ली-मेरठ देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड एक्स रेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके फर्स्ट फेज का शुभारंभ इसी महीने होगा. गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. माना जा रहा है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है. कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं.