Delhi Live Murder: निर्मम हत्याकांड से फिर दहली दिल्ली, जाफराबाद में 24 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या
Jul 18, 2023, 16:08 PM IST
Delhi Live Murder CCTV: दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप प्रेमिका के पिता, भाई और जानकारों पर है. यह वारदात पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाला मामला गली नम्बर 2 के कल्याण सिनेमा के पास चौहान बाजार में हुआ है. मृतक की पहचान 24 साल के सलमान के रूप में हुई है. वह गली नंबर 7 ब्रह्मपुरी जाफराबाद का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार उसकी गर्दन और छाती पर चाकू के निशान मिले हैं. सलमान की मौके पर ही मौत हो गई. देखिए वीडियो.